इटावा। इटावा जनपद के शहरी क्षेत्र में स्थित ब्लड सेंटर पर इटावा केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय, सेंटर हेड प्रदीप सिंह राठौड़ और अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में नवीन मेहरोत्रा, पिंकी जैन और ऋषभ अग्रवाल ने निःशक्तजनों को कंबल वितरित किए। के महासचिव मनु गुप्ता और कैंप संयोजक शशांक दुबे के नेतृत्व में रक्तदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। सभी रक्तदाताओं की निःशुल्क जांच के बाद रजत कुमार पांडेय, विपिन मिश्रा,नवीन मेहरोत्रा समेत कुल 18 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदाताओं को एनर्जी ड्रिंक और स्नैक्स के साथ-साथ की ओर से सर्टिफिकेट,ब्लड सेंटर से डोनर कार्ड और कुसुम गुप्ता की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। सेंटर के डायरेक्टर प्रदीप सिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथियों को बुके,शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रक्तदाता समूह के शरद तिवारी और पंकज भदौरिया का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर महासचिव ने ब्लड सेंटर के स्टाफ और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
केमिस्ट वेलफेयर एसो.के ब्लड डोनेशन कैंप में जिला औषधि निरीक्षक समेत 18 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
