शिवालयों में गूंजे ‘‘बम-बम भोले‘‘ के उद्घोष के साथ कावड़ियों ने किया जलाभिषेक

भरथना,इटावा। देवों के देव महादेव के पुनीत पर्व महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर व क्षेत्र के शिवालय ‘‘बम-बम भोले‘‘ के स्वरों से पूरे दिन गुंजायमान रहे। शिवभक्तों ने भोर होते ही स्नान करके शिवपूजन का सिलसिला शुरू कर दिया। साथ ही आस्था में सरावोर महिला-पुरूष कांवरियां भी जलाभिषेक करने के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में देखे गये।

बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के ग्राम रमायन स्थित महामंशापूर्ण श्री गंगाधर विश्वनाथ प्राचीन शिव मन्दिर पर भोर होते ही श्रद्धालुओं की भीड एकत्रित होने लगी। अपने आराध्य के पूजन अर्चन के लिए महिला-पुरूष भक्तजनों ने विधिवत देवों के देव महादेव का जलाधिषेक व दुग्धाभिषेक करके पूजन अर्चन व फल, फूल,बेलपत्र,धतूरा,मिष्ठान आदि भेंटकर सर्वकल्याण की कामना की। वहीं गंगाजल भरकर लाये शिवभक्त महिला-पुरूष कांवरियांें ने भी बम-बम भोले के गगनभेदी उद्घोषों के बीच भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक किया।
साथ ही विधूना रोड स्थित छोला मन्दिर प्रांगण में स्थापित शिव मन्दिर पर समाजसेवी आविद अली ने राजेश चौहान व अपने अन्य साथियों के साथ महादेव का श्रृंगार किया व ओम श्री पागलबाबा गंगासागर धाम स्थित शिव मन्दिर,मिडिल स्कूल के श्री नर्मदेश्वर महाराज,होमगंज स्थित भोलेकुटी,मोती मन्दिर,डाकघर,नरसिंह मन्दिर प्रांगण में स्थापित शिव मन्दिरों समेत नगर व क्षेत्र के समस्त शिवालयों में भोर होते ही भक्तों का पूजन अर्चन का क्रम शुरू हो गया,जो पूरे दिन जारी रहा। वहीं मन्दिर व्यवस्थापकों द्वारा प्रसाद आदि वितरण का आयोजन कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *