भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना स्टेशन के पूर्वी आउटर स्थित रेलवे विद्युत उपकेंद्र के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रेलवे ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर दीपक उर्फ दीपू जाटव 30 वर्ष पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम नसीदीपुर,बकेवर की घटना स्थल पर ही ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर रेलवे ट्रैक के पास अपनी बाइक खड़ी करके रेलवे ट्रैक पार करके किसी से मिलने जा रहा था और ट्रेन की चपेट में आगया।
रेलवे कंट्रोल के सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज शमशुल हसन ने फोर्स के
रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को कब्जे में लेकर मृतक के हाथ पर लिखे नाम और पास में खड़ी बाइक के नम्बर के आधार पर शिनाख्त कराई। और मृतक के परिजनों को मौके पर बुला लिया,शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पत्नी गुड्डन देवी ने बताया उसका पति दीपू मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे ऋतिक 4 वर्ष,कु.कृतिका 3 वर्ष,कु. अनुष्का 2 वर्ष समेत पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है।