इटावा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जो कि,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतियोगी परीक्षार्थियों की तैयारी कर रहे सभी युवाओं के लिए बनाई गई एक विशेष महत्वाकांक्षी योजना है। जो कि ,जनपद में विगत वर्ष 2021 से समाज कल्याण विभाग इटावा द्वारा लगातार सफलता पूर्वक संचालित की जा रही है जो सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के सपने पूरे करने में बेहद मददगार भी साबित हो रही है ।
वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत यूपीएससी / यूपीपीसीएस/ नीट/ जेईई की कक्षाएं जनपद के दो विभिन्न केंद्रों पर संचालित हो रही है। जिनमे से एक पुलिस मॉडर्न स्कूल,इटावा तथा दूसरा चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज, हेंवरा में संचालित हैं। यह योजना सभी आय एवं सभी जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पूर्णतः नि:शुल्क है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि ने जानकारी देते हुए बताया कि,अभ्युदय योजना की कक्षाओं में शुरुवात से ही बेहद अनुभवी एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है। ये सभी कक्षाएं ऑफ लाइन / ऑनलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध है। इसी के साथ कोचिंग कक्षाओं में पढ़ रहे समस्त अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क टेबलेट भी दिए जायेंगे।
जनपद इटावा के अभ्युदय योजना के कोर्स कोर्डिनेटर के पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि,संयुक्त सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा (2025) की कोचिंग में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी 2025 से प्रारंभ हो रहे है जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है, प्रवेश पत्र 15 अप्रैल से डाउनलोड किए जा सकते है और प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित होगी। परिणाम की घोषणा 15 मई को होगी और आगामी सत्र में कक्षाएं 1 जुलाई से विधिवत रूप से प्रारंभ हो जाएंगी।
अभ्यर्थी अभ्युदय पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर या जिला समाज कल्याण कार्यालय,इटावा अथवा चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज, हेंवरा में संपर्क कर नि:शुल्क प्रवेश परीक्षा फार्म प्राप्त कर सकते है।