इटावा। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में अपने अभिभाषण के दौरान की गई राणा सांगा के ऊपर टिप्पणी को लेकर आज उनके आगरा स्थित आवास पर करणी सेना एवं कई भाजपा समर्थित हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की एवं आवास पर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। इस घटना को लेकर इटावा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए पत्रकारों से वार्ता के क्रम में बताया है कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में दिए गए अभिभाषण को करणी सेवा एवं कई भाजपा समर्थित हिंदू संगठनों ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है इसी के साथ-साथ राज्यसभा सांसद ने यह कहा था कि हिंदुस्तान के मुसलमान बाबर को नहीं मानते वह पीर और सूफियों को मानते हैं,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा कि राज्यसभा सांसद ने केवल यह कहा था कि बाबर को आखिरकार लाने वाले कौन थे इस बात को लेकर उनके आवास पर करणी सेवा द्वारा हमला किया गया जो की बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है। जनपद आगरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली भी चल रही थी और वहीं दूसरी ओर करणी सेवा एवं भाजपा समर्थित कई हिंदू संगठनों द्वारा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर धाबा बोल दिया गया एवं आवास पर खड़ी गाड़ियों की भी तोड़फोड़ की गई और आवास में भी तोड़फोड़ की गई इसी के साथ-साथ सांसद जी के आवास पर मौजूद पुलिस के जवान भी करणी सेना द्वारा किए गए हमले में घायल हो गये। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि करनी सेना व हिंदू संगठनों द्वारा जो तोड़फोड़ राज्यसभा सांसद के आवास पर की गई है वह अमर्यादित है एवं अलोकतांत्रिक है मैं इसकी घोर निंदा करता हूं इसी के साथ-साथ सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य के द्वारा प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा गया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए एवं उनके घरों पर भी बुलडोजर चलाया जाए क्योंकि अगर तोड़फोड़ करने वाले लोगों की विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यह समझ में आ जाएगा कि प्रदेश में पूरी तरह से जंगल राज कायम है।
सांसद के घर तोड़फोड़ जंगल राज की निशानी: प्रदीप शाक्य
