जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर में अवैध खनन को लेकर खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे सरकारी अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला जसवंतनगर का है, जहां अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची खनन विभाग की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया और खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की।
खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने बताया कि बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक ढाबे के समीप अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर खनन अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को देखकर खनन माफियाओं ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूरा पुत्र रामशंकर,निवासी संतनगर, अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और खनन अधिकारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों ने खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की भी कोशिश की। अधिकारी और उनकी टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना को लेकर खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने भूपेंद्र और अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की खनिज अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इटावा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश:रिपोर्ट दर्ज
