मादक पदार्थ तस्कर और चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बकेवर, इटावा।जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशन में 3 चोरों को बकेवर पुलिस ने किया गिरफ्तार। आनेपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान 3 संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस द्वारा रोका गया।पुलिस को देख तीनों चोर भागने लगे।पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग कर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो चोरों ने मादक पदार्थों की तस्करी और भरथना , बकेवर में चोरी करना बताया। चोरों से लगभग 2 कि ग्राम गांजा, 100 चरस और सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए है।पकड़े गए चोरों ने अपने नाम सतेन्द्र पुत्र सुन्दर सिंह निवासी हुँमायूपुर थाना शमशाबाद जनपद आगरा उम्र 30 वर्ष । गोरे लाल पुत्र लालता निवासी गांव लल्ली डेरा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर उम्र 22 वर्ष । टीटू उर्फ रघुवीर पुत्र बिजेन्द्र सिह निवासी महलबास थाना डोंकी जनपद आगरा हाल निवासी ग्राम नगला पिलुआ थाना चकरनगर जनपद इटावा उम्र 40 वर्ष बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *