जसवंतनगर,इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ के उत्कर्ष आठ वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को तहसील सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर प्रदेश सरकार की नीतियों योजनाओं और उपलब्धियां से संबंधित एक विकास पुस्तक का विमोचन किया गया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना,राष्ट्रीय आजीविका मिशन और घरौनी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत तहसीलदार दिलीप कुमार द्वारा लगवाई गई टीवी स्क्रीन पर प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य व ग्रामीण क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने कहा कि सरकार ने किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड, मुफ्त अनाज वितरण,डायल 112 सेवा जैसी तमाम योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है।योगी सरकार ने हर घर हर व्यक्ति को सम्मान देने का काम किया है। अन्य प्रदेश योगी मॉडल को अपना रहे हैं विकास की दम पर 2027 में फिर से योगी सरकार ही बनेगी।उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमे ब्राह्मणी मंदिर, पिलुआ महावीर जी मंदिर आदि मन्दिरो को बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार खत्म हुआ है, अपराधी डरे हुए हैं, महिलाएं सुरक्षित हैं और हर गांव में विकास की गंगा बह रही है।
भाजपा नेता विवेक शाक्य व अजय यादव ने भी भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया।विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर भाजपा नेताओं ने अधिकारियों संग जाकर जिले में किए गए विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली।
कार्यक्रम में एसडीएम कुमार सत्यम जीत,सीओ नागेंद्र चौबे,तहसीलदार दिलीप कुमार,नायब तहसीलदार नेहा सचान, भाजपा जिला मंत्री राजकमल यादव प्रधान, मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिंदु,श्रेयस मिश्रा,अजय कुमार,अमित गोलू मिश्रा, सहित अन्य अधिकारीगण व भाजपा नेता मौजूद रहे।एसडीएम कुमार सत्यम जीत अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।संचालन शिक्षिका कुसुम शर्मा ने किया।
योगी सरकार में हर घर हर व्यक्ति का सम्मान:पूर्व सांसद
