भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर शिवम को सम्मानित किया

साम्हों, संवाददाता। भरथना कस्बा के स्टेशन रोड़ निवासी एवं होली पोइण्ट एकेडमी के पूर्व छात्र शिवम यादव के भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर विद्यालय में उनको सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य डा0 आर0 के0 पाण्डेय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं वन्दन कर किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार, एस0डी0एम0 भरथना सुशान्त श्रीवास्तव, एडवोकेट सुबोध दीक्षित, पूर्व चेयरमेन राजबाला महेश्वरी, मीना यादव प्रधानाध्यपिका, नीलम यादव प्रधानाध्यपिका, पेरामाउण्ट थियोसोफिकल विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डी0पी0 सिंह तथा प्रबंधक नीरजा पाण्डेय ने शिवम यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रश्नोत्तर काल में छात्रों के द्वारा किये गये सवालों के उत्तर में शिवम यादव ने बताया कि आज के छात्रों लिए सबसे बड़ी चुनौती है सोशल मीडिया। हर छात्र को इससे दूरी बनाकर टाइम मेनेजमेंट सीखना बहुत आवश्यक है, सिर्फ परीक्षा के लिये ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण जीवन के लिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने अपने उदबोधन में कहा कि पढ़-लिखकर हम सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बुलंदियों तक ले जातें हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूण मोटवानी, अनुराग दीक्षित, अविनीश कुमार, मनोज मिश्रा, मनोज त्रिपाठी, आशीष दीक्षित, शिवम यादव, आनन्द तिवारी, अश्विन गुप्ता, गौरव वर्मा, प्रमोद दुबे, अनुराधा पाठक, शालिनी चौहान, शानू वर्मा, रीना शर्मा, मेघा शर्मा तथा विद्यालय प्रबन्धन समिति के छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन वरून शाक्य एवं निशि पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *