जसवंतनगर,इटावा। स्पेल बी प्रतियोगिता में ब्लॉक जसवंतनगर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता डाइट इटावा में डाइट प्राचार्य प्रेमपाल के नेतृत्व में आयोजित की गई। अपने ब्लॉकों से चुनकर आए हुए सर्वश्रेष्ठ बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया ।इस प्रतियोगिता में चार वर्ग बनाए गए थे। प्रतियोगिता चार वर्गों प्राइमरी,जूनियर, कंपोजिट प्राइमरी,कंपोजिट जूनियर वर्ग में संपन्न हुई।प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में श्रुतिलेख का आकलन करना था।
इस प्रतियोगिता में प्रिंस उच्च प्राथमिक वर्ग से जूनियर जाखन से पूरे जिले में प्रथम आए हैं। प्राइमरी वर्ग में चेतन सिंह प्राथमिक विद्यालय तमेरी से पूरे जिले में प्रथम,इसी प्रकार कंपोजिट विद्यालय नगला छंद की श्रुति चौहान ने कंपोजिट जूनियर वर्ग से जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कंपोजिट प्राइमरी वर्ग से मयंक कंपोजिट विद्यालय बलैयापुर जिले में द्वितीय स्थान पर रहे।सभी विजेता बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने हार्दिक बधाई दी एवं संकुल स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर सुचितापूर्ण प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एआरपी सामाजिक विज्ञान जितेंद्र यादव को हार्दिक बधाई दी।