इकदिल,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा कानपुर नेशनल हाइवे पर विरारी के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। औरैया थाना कोतवाली गांव नरोत्तमपुर के रहने वाले सौरभ (35) पुत्र रमेश चंद्र अपने दो साथियों के साथ मंगलवार दोपहर को बाइक से इटावा जा रहे थे। तभी उपरोक्त स्थान पर पहुचने पर पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार घायल घायल कर दिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके से लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर घायल पड़े सौरभ और उनके दोस्त औरैया के गांव सुन्दरीपुर के हरि शंकर (55) पुत्र होरीलाल घायल हो गए,एक साथी को आंशिक चोटें आ गई। दोनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
