इटावा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर इटावा में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक चलने वाले अटल विरासत सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां होंगी।
कार्यक्रम में प्रबुद्धजन,विशिष्ट अतिथि और अटल जी के प्रशंसकों को आमंत्रित किया जाएगा। विशेष रूप से अटल जी के साथ काम कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और उनके व्यक्तित्व पर लेखन करने वाले लेखकों का सम्मान किया जाएगा। इससे पहले 25 दिसंबर को उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई,जिसमें बूथ,मंडल और जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनशताब्दी वर्ष के दौरान एक विशेष अभियान ‘अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान’ की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत उन लोगों की तलाश की जाएगी,जिनके पास अटल जी से जुड़ी यादें हैं। चाहे वह कागजी दस्तावेज हों, किताबों पर दिए गए ऑटोग्राफ हों या फिर ऑडियो-वीडियो क्लिप, इन सभी स्मृतियों को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि जिनके पास भी अटल जी से जुड़ी कोई स्मृति हो, वे भाजपा कार्यालय से संपर्क करें। इस दौरान जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी,कार्यक्रम संयोजक हरनाथ कुशवाह,जिला मंत्री जितेंद्र गौड़,कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया,जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य,पूर्व चेयरमैन सौरभ दीक्षित और युवा मोर्चा महामंत्री मोनू चौहान समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।