मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने सभी घायलों को एसएन इमरजेंसी में भेजा।
बस बस्ती जनपद से दिल्ली जा रही थी तभी आगरा में राउंडवे पर उतरते वक्त बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।यह हादसा थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के जीरो पॉइंट पर हुआ।
इसी दौरान इटावा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता (संटू) मौके से निकल रहे थे तभी उन्होंने अपनी कार रुकवाई जब बस के करीब पहुंचे तो चीख पुकार मची हुईं थी आनन फानन में बिना वक्त गवाए पूर्व चेयरमैन ने बस खिड़की कांच तोड़ते हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। तथा एंबुलेंस व पुलिस को सूचना देकर उन्हें हॉस्पिटल भेजा।
इस कार्य की जानकारी उनके फेसबुक पेज पर चलाई गई जिसके माध्यम से जनपद वासियों तथा अन्य लोगों को हुई इस वीडियो को देखने के कुलदीप गुप्ता संटू की जनपद तथा अन्य जनपदों के भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है तथा यह वीडियो वायरल हो गया जिसको अबतक सवा लाख से अधिक लोगों के द्वारा देखा जा चुका ।