भरथना,इटावा। संगीतमयी समधुर ध्वनियों के बीच भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयन्ती के शुभ अवसर पर भव्य परशुराम शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए 29 अप्रैल को निकाली जायेगी। जिसमें सैकडों की संख्या में ब्राह्रमण समाज सहित अन्य नगरवासी व श्रद्धालु सहभागिता करेगें।
मंगलवार को प्रातः परशुराम जयन्ती के शुभ अवसर पर श्री परशुराम सेवा समिति भरथना के तत्वाधान में नगर भ्रमण हेतु निकलने वाली भव्य परशुराम शोभा यात्रा कस्बा के जवाहर रोड स्थित श्री नर्मदेश्वर शिव मन्दिर मिडिल स्कूल प्रांगण में स्थापित भगवान परशुराम मन्दिर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुए पूजन अर्चन उपरान्त प्रारम्भ होगी। तदुपरान्त उक्त शोभा यात्रा सरोजनी रोड, बालूगंज, पुराना भरथना, मण्डी रोड, गिरधारीपुरा, आजाद रोड, मोतीगंज, राजागंज स्थित रामजानकी मन्दिर से वापस पालीबम्बा रेलवे उपरिगामी सेतु होते हुए पुनः मिडिल स्कूल में सम्पन्न होगी। जिसमें सैकडों की संख्या में नगर व क्षेत्र के ब्राह्रमण समाज के लोगों के अलावा अन्य नगरवासी व श्रद्धालु सहभागिता करेगें।