इटावा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल निरीक्षण और कार्यवाही के मामले में एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। सोमवार सुबह 9:15 बजे जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल शहर के न्यू कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक और एक रसोईया उपस्थित मिले बाकी का स्टाफ गैर हाजिर मिला जिस पर जिला अधिकारी द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की उपस्थिति पंजिका एवं अन्य अभिलेखों का भी अवलोकन किया गया जिसके अवलोकन से संज्ञान में आया कि प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक में एक बच्चा कक्षा 2 में 9 बच्चे कक्षा 3 में 9 बच्चे कक्षा 4 में 15 बच्चे एवं कक्षा 5 में 16 बच्चों का नामांकन है परंतु उक्त नामांकित कल 50 बच्चों में से विद्यालय में केवल तीन बच्चे कक्षा में उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निरंतर शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को नामांकित करने हेतु निरंतर शिक्षा विभाग एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं एवं समीक्षा भी की जा रही है परंतु इटावा के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति से स्पष्ट है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जिस कारण बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत नहीं हो पा रही है। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति भी नाराजगी जाहिर की गई और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय में नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कराई जाए एवं इसी के साथ-साथ विद्यालय में साफ सफाई पौष्टिक भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं भी पूर्ण कर ली जाए इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों एवं अध्यापकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।
प्राथमिक विद्यालय का बुरा हाल जिलाधिकारी के निरीक्षण में 50 बच्चों में मिले सिर्फ तीन
