बैंड-बाजे के साथ निकाली गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा

बकेवर। ब्राह्मण समाज महासभा लखना इटावा के सौजन्य से भगवान परशुराम की शोभायात्रा गाजे- बाजे के साथ निकाली गई।
शोभा यात्रा का शुभारंभ सुबह 9 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर ईकरी रोड लखना से प्राचीन हनुमान मंदिर लखना पर हुआ।
शोभा यात्रा में मोटरसाइकिल और कार रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं एवम् बुजुर्गों का साथ रहा ।शोभा यात्रा नहर पुल, बाई पास रोड, बस स्टैंड तिराह रोड, कालिका मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर पुराना पुल होते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर पर आकर समापन किया गया। इसमें पारंपरिक वेशभूषा, बैंड-बाजे, और जयघोष के साथ नगर को भक्तिमय माहौल से सराबोर किया गया।
परशुराम शोभायात्रा में गूंजा विप्र एकता का संदेश, शहर के कोने-कोने से उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब।

शोभायात्रा ने शहर के प्रमुख मार्गों के प्रत्येक मोहल्ले में पुष्प वर्षा और पानी, छाछ और मीठे शरबत कि मनुहार होते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर ईकरी रोड लखना तक भव्यता के साथ यात्रा की। बजरंग स्पोर्ट क्लब ईकरी के द्वारा शोभा यात्रा का फलाहार कराकर स्वागत किया गया।सम्पूर्ण मार्ग पर “भगवान परशुराम की जय”, “विप्र एकता अमर रहे” जैसे जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालु भगवा ध्वज लहराते हुए और पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे श्रद्धालु शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।

शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अरुण दुबे ने भगवान परशुराम जी के रथ को हरी झंडी देकर शोभायात्रा का शुभारंभ कराया। इस मौके पर पंडित हरि किशोर तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चौबे, डॉक्टर समीर कुमार त्रिपाठी, ऋषभ शुक्ला लखना राज, डॉ गोविंद मोहन,रूपम त्रिपाठी,आशु फौजी,इंद्र कुमार , रजत तिवारी, उत्कर्ष त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य विप्रजन सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *