साम्हों, संवाददाता। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग 20वी के समीप दिल्ली से कानपुर को डाउन लाइन पर दौड़ती जा रही सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस 12302 ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की घटना स्थल पर ही ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते जीआरपी और आरपीएफ जवान मौके पर पहुंच गए जिन्हें ने मृतक के शव को रेल पटरियों से कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया है।
जिसमें जीआरपी जवानों को घटना स्थल के समीप सुरक्षित रखा एक बैग मिला है,जिसमें मिले एक आधार कार्ड के अनुसार निवासी ग्राम भिखारीदास,समथर ऊसराहार इटावा नाम शिवपाल 25 वर्ष लगभग पुत्र शिवकुमार के अन्य दस्तावेज भी मिले हैं पुलिस उक्त दस्तावेज के आधार पर मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में लगी हुई है,समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुख्यालय भिजवाने की तैयारी कर दी है।