एसएसपी के कुशल नेतृत्व में पुलिस की तत्परता से दांदरपुर गांव में टली बड़ी अनहोनी 

इटावा। जनपद के दांदरपुर गांव में हाल ही में हुई घटना ने जिले में एक तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी थी। एक धार्मिक आयोजन के दौरान कथावाचक के साथ हुई अभद्रता के बाद माहौल अचानक बिगड़ गया और गांव में विरोध, नारेबाजी और तोड़फोड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और उपद्रवियों ने घटनास्थल वाले गांव में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया। नाजुक समय में इटावा पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित प्रतिक्रिया ने एक बड़ी अनहोनी को होने से रोक दिया।

एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने स्वयं कमान संभालते हुए मौके की गंभीरता को देखते हुए लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग की। उनकी सतर्क निगरानी और दिशा-निर्देशों के चलते पुलिस बल ने कुछ ही समय में हालात को नियंत्रण में ले लिया। क्षेत्र में तनाव के बावजूद किसी भी तरह की हिंसा या जनहानि नहीं होने दी गई, जो निश्चित रूप से पुलिस की रणनीति और कार्रवाई में परिपक्वता दिखाती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर सक्रिय नहीं होती, तो मामला और भड़क सकता था। ग्रामीणों ने भी एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव की निर्णायक कार्रवाई की सराहना की। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एसएसपी के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न थानों के पुलिस बल और पीएसी बल को गांव के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई थी। जिससे उपद्रवी गांव के अंदर दाखिल नहीं हो सके ।

जो उपद्रवी बकेवर थाना के बाहर पहुंचे थे उन उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर उनके  खिलाफ कार्रवाई की गई है। IRO संस्थापक के आह्वान करने पर ही भीड़ एकत्रित हुए थी जिसको लेकर पुलिस ने संस्थापक समेत अन्य 19 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दांदरपुर गांव में भी पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *