अवैध अधिया रायफल और कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा। अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए, इटावा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के क्रम में, थाना बसरेहर पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध अधिया रायफल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

दिनांक 27.10.2025 को थाना बसरेहर पुलिस टीम क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि लोहिया नहर के किनारे पत्तापुर गाँव के पास एक व्यक्ति अवैध अधिया रायफल और कारतूस बोरे में लेकर खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, बसरेहर पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त को ग्राम अगुपरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामकिशोर उर्फ मुलु पुत्र राकेश कुमार, निवासी लोहिया खुर्द, थाना बसरेहर, जनपद इटावा (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है।

​पुलिस ने उसके कब्जे से 01 अवैध अधिया रायफल 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं।

​गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बसरेहर में मु0अ0सं0 114/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बसरेहर श्री सौरभ सिंह, उ0नि0 अलख निरंजन, का0 अवनीश और का0 अरविन्द शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *