भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र में दबंगों की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। यहां कुछ नामजद दबंगों ने एक दलित युवक को बीच सड़क पर मुर्गा बनाकर जमकर पीटा और उसकी बेइज्जती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला भरथना कस्बे के रानी नगर मोहल्ले का है, जहां के निवासी सुमित दिवाकर ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि पुराना भरथना मोहल्ला निवासी नंदन गुप्ता, लड्डू गुप्ता और सत्येंद्र कुमार ने न केवल उसे जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि बेरहमी से पिटाई कर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 25 अक्टूबर को मामले को संज्ञान में लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। भरथना पुलिस का कहना है कि वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ग्रामीण श्रीश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर भरथना थाना कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल अन्य घटना तथ्यहीन पाई गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
