इटावा। प्रयागराज महाकुंभ में हुए दुखद हादसे को लेकर इटावा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने सख्त रुख अपनाया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन ने मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये और घायलों को बीस-बीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही,मृतक के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है। अनिल कुमार गौर ने हादसे के लिए वीवीआईपी कल्चर को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जहां अधिकारी गाड़ियों से अंदर तक जा रहे हैं,वहीं आम जनता को पैदल दूर-दूर से चलकर आना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और सुरक्षा व्यवस्था की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है। ज्ञापन में भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मानवीय भूलों का आकलन करने और सबक लेने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर डीबीए महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह,हंसमुखी शंखवार,राघव शर्मा सहित कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद रहे।
बार एसोसिएशन ने वीआईपी कल्चर पर उठाये सवाल कुंभ हादसे से अधिवक्ताओं के नाराजगी
