इटावा। प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इटावा में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने कुंभ मेले पर 11 हजार करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन व्यवस्था पूरी तरह फेल रही, जिसका नतीजा यह भीषण हादसा है। शिवपाल यादव ने मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही घायलों को भी उचित मुआवजा दिए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर हादसे के लिए मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्रियों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।समाजवादी पार्टी नेता ने अपनी सरकार के दौरान आयोजित कुंभ मेले का जिक्र करते हुए कहा कि तब महज 400-600 करोड़ रुपये में बेहतरीन व्यवस्था की गई थी और किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि सिर्फ प्रचार-प्रसार पर ध्यान दिया गया,जबकि जमीनी व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठप रहीं। शिवपाल यादव ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर जोर दिया है। उन्होंने प्रयागराज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि इतने बड़े आयोजन में इस तरह की लापरवाही अक्षम्य है।
महाकुंभ में भगदड़ पर सपा महासचिव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
