महाकुंभ जारहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में प्रशासन रहा मुस्तैद

जसवंतनगर,इटावा। मौनी अमावस्या को प्रयागराज महाकुंभ में शरीक होने जा रहे दिल्ली,राजस्थान, आगरा,नोएडा फिरोजाबाद आदि जगहो के श्रद्धालु यहां राष्ट्रीय राजमार्ग सीमा अंतर्गत स्थित पेट्रोल पंप,होटल आदि प्रतिष्ठानों पर रुके श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मंगलवार रात को मुस्तैद रहा।उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने देर रात आगरा से कानपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलरई स्थित आरती भुवनेश सीएनजी स्टेशन का निरीक्षण किया जहां वाहनों से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु अपनी गाड़ियों में सीएनजी डलवा रहे थे।देर रात सीएनजी स्टेशन मालिक भुवनेश चंद्र यादव की उपस्थिति और वहां की व्यवस्थाओं को देखकर दोनों अधिकारियों ने सरहाना की।वही पेट्रोल पंप मालिक ने क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे से सुरक्षा के मद्देनजर जिप्सी मोबाइल की मांग रखी तो क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही जिप्सी मोबाइल को सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया।इसके अलावा दोनों अधिकारियो ने हाईवे स्थित अन्य पेट्रोल पंपों और होटलों को चेक किया और रुके हुए श्रद्धालुओं से रूबरू हुए। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह,सिटी इंचार्ज राजकुमार सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *