जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के महत्व और लाभों की जानकारी देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और तहसीलदार दिलीप कुमार ने राजस्व टीम के साथ दर्जन भर से अधिक अलग अलग गाँव में किसानों के साथ बैठक कर जागरूक किया और फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ के बारे में बताया। फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासनिक दल ने कुरसेना,फुलरई, धरवार, बलरई,नगला तौर सहित दर्जन भर से अधिक गाँवों का दौरा किया।प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाया गया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने से उन्हें सरकारी योजनाओं में अनुदान और सब्सिडी का लाभ मिलेगा साथ ही इससे खेती-किसानी में आने वाली समस्याओं को हल करने में भी मदद मिलेगी।जागरूकता अभियान के दौरान एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने खेतों पर काम कर रहे किसानों को भी एकत्रित कर फार्मर रजिस्ट्री से मिलने वाले लाभ के बारे में समझाया।तहसीलदार दिलीप कुमार ने ग्राम धरबार में किसानों के साथ बैठक कर समझाया और मिनी सचिवालय में किसानों की रजिस्ट्री भी कराई और कहा कि फार्मर रजिस्ट्री से उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ जैसे बीमा, अनुदान,किसान सम्मान निधी,खाद-बीज की उपलब्धता और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) का लाभ मिलेगा। बड़ी संख्या में किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराएं,ताकि उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
एसडीएम,तहसीलदार ने फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को किया जागरूक
