जसवंतनगर,इटावा।किराएदारी वाली पुश्तैनी दुकान पर गुंडई व दबंगई से ताले डाल कर पीड़ित महिला को मारपीट कर भगा दिया और दुकान पर कब्जा कर लिया।
पीड़िता आरती गुप्ता पत्नी राम मोहन गुप्ता गाँव नगला इंछा की रहने वाली ने एसडीएम को संबोधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र सीओ व तहसीलदार को देकर बताया कि श्रीकृष्ण बाजार जसवंतनगर में उनकी किराएदारी वाली 70 वर्ष पुरानी पुश्तैनी दुकान है। वो अपने पति के साथ दुकान का उपयोग कर परिवार का भरण पोषण व जीवन यापन कर रही है।नगर के एक मोहल्ला के रहने वाले कुछ दबंग लोग हमें दुकान खोलने नहीं दे रहे हैं। जबकि ताला भी मेरा लगा है और काबिजदार भी मैं ही हूँ। हमको ये दबंग लोग गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। इनका इरादा दुकान पर अवैध रूप से कब्जा करके हमें बेदखल करना चाहते हैं जबकि इन लोगों का इस दुकान से कोई सरोकार नहीं है। मेरी व्यथा कोई नहीं सुन रहा है।पीड़िता ने दुकान का अविलंब ताला खुलवाए जाने व इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।