सिद्वान्त गुप्ता पहले प्रयास में ही IIT JEE Mains परीक्षा में सफल

इटावा। जनपद के अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज इटावा के छात्र सिद्वान्त गुप्ता ने पहले ही प्रयास से IIT JEE Mains में सफलता पाई। सिद्धान्त गुप्ता ने IIT JEE Mains में 89% अंक प्राप्त किए। छात्र ने विद्यालय से 2024 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा 85.3% से उत्तीर्ण की थी। छात्र सिद्वान्त ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के अर्जित की है। सिद्वान्त मई में होने वाली JEE Advance परीक्षा में भी सफल होने जा रहा है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकों को दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्या असरा अहमद ने आने वाली परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनायें दी है। उन्होनें कहा ऐसे बच्चे अन्य बच्चों के लिए मिसाल है जो बिना किसी कोचिंग के अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।

SMGI के चेयरमेन एवं विद्यालय के प्रबन्धक डा. विवेक यादव ने सिद्वान्त गुप्ता को शुभकामनायें एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनायें की है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या असरा अहमद जी ने छात्र को उज्जव भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भी छात्र इसी तरह उत्कृष्ट परिणाम देकर विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *