इटावा।सिविल लाइन क्षेत्र के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुए पॉलिटेक्निक छात्र अतुल भार्गव के अपहरण का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार सुबह लोहनना चौराहा स्थित साईं मंदिर के पास से दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे रुपये के लेन-देन और एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद मुख्य वजह बताया जा रहा है। घटना 25 मई को दोपहर में हुई थी, जब आवास विकास कॉलोनी से स्कूटी से कही जा रहे छात्र अतुल भार्गव को कार सवार युवकों ने अगवा कर लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें सक्रिय हो गईं। अपहृत की तलाश में जिले भर में नाकाबंदी की गई। क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिलते ही काली वाहन मंदिर के पास अपहरणकर्ताओं की कार रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने क्राइम ब्रांच की टीम की कार को टक्कर मार दी, जिससे क्राइम ब्रांच टीम की कार का टायर फटने से वह बेकाबू हो गई। हालांकि टक्कर होने से अपहरणकर्ताओं की कार भी झाड़ियों में घुस गई। जिससे सभी आरोपी बीहड़ पास में होने के चलते फरार होने में सफल हो गए। लेकिन पुलिस ने छात्र को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। एसएसपी समेत कई थानों के फोर्स, क्राइम ब्रांच ने ड्रोन की मदद से भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।लगातार प्रयासों के बाद बुधवार सुबह करीब चार बजे सिविल लाइन पुलिस ने नानू उर्फ देव और मंजेश यादव को गिरफ्तार किया। मंजेश के पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अतुल के साथ रुपए के लेनदेन और एक प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद था, जिसके चलते यह अपहरण किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा ने बताया कि अभी इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एक आरोपी की स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस खुलासे से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।
दिनदहाड़े हुए अपहरण मे दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
