व्यापारियों को मिले सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

इटावा। राज्य कर कार्यालय पर व्यापार बंधु की एक बैठक अपर आयुक्त एचपी राय दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा
जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा व्यापारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए छोटे-छोटे व्यापारियों को सरकार की योजना की जानकारी नहीं हो पाती है शहर के बाजारों में जन जागरूकता अभियान चला कर व्यापारियों को योजना का लाभ दिलवाया जाए
जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा की अब अधिकारी और व्यापारी वाला संबंध समाप्त करके विभाग के लोगों को स्वयं को व्यापारी की भूमिका में लाना होगा और टैक्स देने वाले व्यापारी को अपना ग्राहक समझना पड़ेगा
क्योंकि व्यापारी के लिए ग्राहक उसका भगवान होता है इस रूप में उसको लेते हुए उसकी समस्त समस्याओं का समाधान करना होगा अनावश्यक नोटिस देने बंद करने पढ़ेंगे
जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना को और प्रभावी बनाया जाए जनपद के जिन व्यापारियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा का लाभ न मिल पाया हो उनको चिन्हित करके लाभ दिलाया जाए
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हरिशंकर पटेल ने कहा बाजरो में कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को विभाग से जोड़ा जाये इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा युवा जिला महामंत्री रजीत सिंह सहित विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर व्यापार मण्डल की पत्रिका भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *