इटावा। श्री श्री गौर निताई परिवार इस वर्ष भी 31 अगस्त, रविवार को सायं 4 बजे से प्रदर्शनी पंडाल में श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव का भव्य आयोजन कर रहा है। यह आयोजन पिछले एक दशक से लगातार मनाया जा रहा है और इस बार यह इसका दसवां वर्ष है। इस दिव्य महोत्सव में हरिनाम संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाभिषेक और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

शुक्रवार को शास्त्री चौराहा स्थित रेडिएंट पर्ल मॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सनातन धर्म प्रचारक पं. मनुपुत्र दास ने बताया, “श्रीराधाष्टमी पर्व ब्रह्मांड का सबसे बड़ा और दिव्य महोत्सव है, जिसमें भगवान श्री हरि की आह्लादनी शक्ति, श्रीमती राधारानीजी का प्राकट्योत्सव हम सभी भक्त बड़े ही प्रेम और उत्साह से मनाते हैं।”
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4 बजे हरिनाम संकीर्तन के साथ होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाभिषेक किया जाएगा। अंत में बधाई वितरण और महाप्रसाद का वितरण होगा।
पं. मनुपुत्र दास ने इटावा के समस्त भक्त समाज से सपरिवार इस दिव्य महोत्सव में शामिल होने और श्रीराधारानीजी की कृपा प्राप्त करने का आह्वान किया।
प्रेस वार्ता में अरविंद पोरवाल, जितेंद्र गौड़, सर्वेश चौहान, देवेंद्र सक्सेना, पं. अरुण दुबे, अनिल त्रिपाठी और राजीव चौधरी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
