इटावा। 30 जनवरी को पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए गए।
विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने विद्यालय में बच्चों को महात्मा गांधी की शहादत को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया किस प्रकार उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी ।
बताया गया महात्मा गांधी आज ही के दिन 1948 में दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में नाथूराम गोडसे द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया उन्होंने देश में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा आज ही के दिन शहीद दिवस के रूप में भारत के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को भी याद किया जाता है।
साथ उन्होंने कहा आप सभी छात्र छात्राओं को देश के हित के लिए मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखना चाहिए।आप सभी अपने पढ़ाई के खातिर मजबूत लक्ष्य बनाना चाहिए जिससे आप सफलता को हासिल कर सकें।
इस दौरान विद्यालय परिसर में समस्त अध्यापक अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।