संदिग्ध:युवक ने फांसी लगाकर दी जान

इटावा। इटावा एक दर्दनाक घटना में 27 वर्षीय मूकबधिर युवक ने अपने कपड़े के गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है,जो पिलखर थाना इकदिल का रहने वाला था। घटना गुरुवार दोपहर की है, जब आदिल ने थाना कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश के पास आचार्य नगर स्थित अपने कपड़े के गोदाम में फांसी लगा ली। मृतक जन्म से ही बोलने और सुनने में असमर्थ था। वह अपने भाइयों के साथ नुमाइश में कपड़े, जूते और मोजे की दुकान चलाता था और रविवार के बाजार में भी फड़ लगाता था। मृतक के छोटे भाई कादिर के अनुसार,आदिल दोपहर में दुकान पर बैठे थे और इशारों में शौच जाने की बात कहकर निकले थे। करीब एक घंटे बाद जब उनका भाई कादिर गोदाम से सामान लेने गया, तो उसने आदिल को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। परिजन उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही नौरंगाबाद चौकी प्रभारी संजय दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को आत्महत्या का कारण नहीं पता है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *