जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर कस्बे के कचौरा रोड बाईपास के पास एक निर्माणाधीन होटल में अज्ञात चोरों ने ताले चटका कर करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। यह घटना बीती रात की है।अज्ञात चोर एक किलोवाट का एक इनवर्टर दो बैटरी,दस बंडल कॉपर बिजली तार,साठ पैनल लाइट और पचास कनशील्ड लाइट के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए है।
होटल मालिक रवि पुत्र त्रिभुवन सिंह सिद्धार्थपुरी जसवंतनगर कस्बे के रहने वाले ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे उनका भतीजा मोंटी यादव निर्माणाधीन होटल पर पहुचा तो उसके ताले गायब थे और उसमें अंदर रखा सामान भी नही था। इसकी सूचना 112 पुलिस और थाना जसवंतनगर को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।रात के समय चोरों ने सुनसान इलाके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है।