जसवंतनगर,इटावा। जसवंतनगर क्षेत्र के गाँव पीपरीपुरा के रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने ग्राम मलहुपुर के समीप डीएफसीसी रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली मृतक की पहचान अवनीश यादव पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम पिपरिपुरा के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है।
मृतक युवक के पिता सुखपाल सिंह ने बताया कि मेरे बेटे का अस्वस्थ होने के कारण इलाज चल रहा था।उनका पुत्र अवनीश कुछ समय से मानसिक तनाव में था और परेशान भी रहता था।वह यह कदम उठायेगा किसी ने नहीं सोचा था। उप निरीक्षक ललित चतुर्वेदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है, गांव में भी शोक की लहर है।