इटावा। थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रुदौली के गिरिंद्र कुमार पुत्र धनीराम द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें कस्बे में संचालित माही क्लीनिक के खिलाफ शिकायत कराई गई थी शिकायत में आरोप लगाया गया गिरिंद्र कुमार ने अपनी पत्नी को यहां पर भर्ती कराया था जिसका क्लीनिक की संचालिका ने दो माह की गर्भवती पत्नी का गर्भपात किया था जिसके बाद महिला का रक्त स्राव बंद नहीं हुआ जिसके चलते महिला की हालत बिगड़ गई । महिला की हालत बिगड़ने पर क्लीनिक के संचालिका ने महिला को शहर के अस्पताल में भर्ती करने को कहा गया। आनन फानन में महिला के पति द्वारा महिला को आगरा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां महिला का उपचार जारी है।
शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर डिप्टी सीएमओ यतेंद्र राजपूत द्वारा जांच पड़ताल की गई जिसमें क्लीनिक का किसी भी प्रकार से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। जांच पड़ताल के दौरान क्लीनिक पर अंग्रेजी दवाई तथा इंजेक्शन मौके पर पाए गए। इसके बाद डिप्टी सीएमओ ने संचालिका को निर्देश दिए जल्द से जल्द अपने क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन करा लें अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसके बाद डिप्टी सीएमओ द्वारा क्लीनिक को सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया तथा कई झोला छाप डॉक्टर अपने क्लीनिक को बंद कर भाग खड़े हुए।