इटावा । शहर कृष्णा पैलेस में आयोजित ‘गौरैया अस्तित्व बचाओ अभियान’ संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सपा के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने महत्वपूर्ण संबोधन में कहा कि, प्रकृति में संतुलन बनाए रखने एवं मानव की सुरक्षा के लिए सभी पशु पक्षियों सहित गौरैया का अस्तित्व बचाना बेहद ही आवश्यक है। इस कार्य में सभी को अपना सहयोग करना चाहिए । इस अवसर पर संगोष्ठी की संयोजिका डॉ सुनीता यादव द्वारा लिखित पुस्तक ‘गौरैया फिर लौट आई’ का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन भी किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं गौरैया संरक्षण हेतु हस्त निर्मित 250 घोंसले भी कार्यक्रम मे पधारे सभी लोगों को वितरित किए गए ।
संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रोफेसर डॉ रामगोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि,आजकल गांव में कच्चे मकान के स्थान पर पक्के मकान बन जाने के कारण ही गौरैया चिड़िया विलुप्त होती जा रही है । यह नन्हीं चिड़िया किसानों की मित्र भी है जो कई तरह के कीट-पतंगों को खाकर किसानों की फसलों को बचाने का कार्य करती है । उन्होंने कहा कि,आज कच्चे मकान, छप्पर,तालाब ,पेड़- पौधे नष्ट होने के कारण गौरैया विलुप्त हो रही है उन्होंने सुनीता यादव के द्वारा किए जा रहे गौरैया संरक्षण के प्रयासों की सराहना की और अपना आशीर्वाद भी दिया।
इसी क्रम में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने संबोधन में जनपद इटावा के सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी द्वारा किए जा रहे सर्प संरक्षण के कार्यों की भी सराहना की।
संगोष्ठी की संयोजिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका डॉ सुनीता यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, गौरैया संरक्षण का कार्य में वह वर्ष 2016 से कर रही हैं और अपने हाथों से घोंसले बनाकर वितरित करने का काम भी करती हैं जो 12 महीने चलता रहता हैं वे इस अभियान में तन मन धन से जुटी हुई है वे गौरैया संरक्षण का कार्य पूजा समान ही समझती हैं और दिन रात वे इसी कार्य में लगी रहतीं है।
अंत मैं मुख्य अतिथि प्रो0 डॉ रामगोपाल यादव को डॉ सुनीता यादव एवम उनके पति डॉ नरेश यादव द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप में गौरैया का चित्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अगले क्रम में मानव कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरामाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में सपा के प्रदेश सचिव गोपाल यादव,के के डी सी के चीफ प्रॉक्टर शिवराज सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रोफेसर अरविंद कुमार यादव उर्फ गुड्डू ,पूर्व प्रधानाचार्य ओमकार यादव,डायट प्रवक्ता गायत्री वर्मा, बरेली वी डी ओ हरिषेन्द्र यादव , प्रधानाचार्या उमेश चंद यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष अध्यक्ष बृजेश यादव ,पर्यावरणविद सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी, एडवोकेट सत्यप्रकाश यादव, इंजीनियर धर्मवीर राही, धर्मवीर भारती , श्री राम राही ,जगदीश सिंह यादव ,सुभाष यादव आदि ने विचार व्यक्त करते हुए सहयोग करने का भरोसा दिया । कार्यक्रम में जनपद इटावा से कई वरिष्ठ नागरिक,पर्यावरण संरक्षण से जुड़े लोग एवम अन्य गणमान्य नागरिक शिक्षाविद,चिकित्सक एवम शिक्षक शिक्षिकाए भी उपस्थित रहीं । मुख्य उ० पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश यादव द्वारा अतिथियों का कार्यक्रम आगमन पर आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव यादव ने किया ।