युवती को सांप ने डंसा से घबरा के पहुंची अस्पताल:बची जान

इकदिल,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तार निवासी मीरा देवी पत्नी स्व.गंधर्व सिंह की 24 वर्षीय बेटी काजल को घर में ही काम करते हुए पास ही रखी ईंटों में बैठे किसी सांप ने पैर की उंगली में काट लिया यह कहना था काजल का जिसने अपने घरवालों को बेहद घबराते हुए बताया कि मम्मी मुझे सांप ने काट लिया है और सांप ईंटो में ही चला गया। इसके बाद घरवाले तुरंत ही सर्पदंश विशेषज्ञ डॉ.आशीष त्रिपाठी से फोन पर ही संपर्क में आए और उनके कहने पर काजल को बाइक पर बैठाकर सीधे ही बिना किसी देरी के जिला अस्पताल मोतीझील इमरजेंसी वार्ड कमरा नंबर 3 लेकर आ गए ।
इससे पूर्व घरवालों ने सर्पदंश विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ.आशीष को उनकी स्नेक बाइट हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर 7017204213 पर सांप के द्वारा काटे गए निशान की साफ फोटो भी भेजी जिसे देखकर डॉ.आशीष ने सर्पदंश की जगह सर्पदंश जैसे ही दिखाई देने वाले किसी अन्य वस्तु से लगने वाली चोट के निशान की पुष्टि की और परिजनों को बताया कि,घबराने की कोई बात नही है क्यों कि ये किसी अन्य वस्तु के खरोंच के भी निशान हो सकते है और काजल के पैर की उंगली पर किसी भी प्रकार के जहरीले सर्पदंश जैसा कोई चिन्ह नजर नही आ रहा है जो कि एक अच्छी बात भी है डॉ.आशीष ने जिला अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट दिनेश प्रजापति और काजल से भी से बात कर उसके अन्य लक्षणों की जानकारी ली।
अस्पताल पहुंचने पर काजल का तत्काल ही चेकअप हुआ उसका बीपी चेक करके उसे लक्षणों के आधार पर तत्काल उचित प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

इसी के साथ डॉ.आशीष ने काजल को फोन पर ही समझाया कि उसे कुछ नही होगा और वह जल्द ही ठीक हो जायेगी तब सुनकर काजल की घबराहट कुछ कम हुई।
घरवालों ने डॉ.आशीष को जानकारी देते हुए बताया कि,काजल बचपन से ही बीमार रहती है और मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है। लेकिन आज शाम से सांप के नाम से वह बहुत ही ज्यादा घबराई हुई थी और उसने ही सबको बताया कि उसे इंटों में छिपे किसी सांप ने काट लिया है जिसके बाद ही हम लोगों को उसे अस्पताल लाना पड़ा।

पीड़ित परिवार को मिली तत्काल मदद

लुहन्ना निवासी काजल के भाई बॉबी राजपूत ने बताया कि,सर्पदंश की खबर सुनकर हम सभी लोग बहुत ही घबरा गए थे लेकिन हमे डॉ.आशीष से तुरंत ही मदद प्राप्त हुई और जिला अस्पताल में भी तुरंत ही इलाज भी मिला है हमारे जनपद इटावा में इस प्रकार की विशेष हेल्पलाइन और इलाज की तत्काल व्यवस्था सर्पदंश के पीड़ितों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो किसी अन्य जिले में नही है। उन्होंने जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट दिनेश प्रजापति को सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *