इटावा। हेमट्रिक्स एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डीलर मीटिंग व परिवार मिलन समारोह का आयोजन होटल चाणक्य में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एचएपीएल के एम डी सरदार सिंह चावला, डायरेक्टर नवीन कुमार, शिवकुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक व क्षेत्र अधिकारी एच ए पी एल विनय मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया
कार्यक्रम में इटावा के थोक विक्रेता सोनू यादव व खुदरा विक्रेताओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सरदार सिंह चावला द्वारा एचएपीएल कंपनी के बारे में बताया कि कंपनी किसानों को पच्चीस वर्षों से अधिक समय से उच्च गुणवत्ता के बीज दवा,सूक्ष्म पोषक तत्व, जैविक खाद उपलब्ध करा रहे हैं कंपनी के बीज व दवा के संयंत्र उत्तराखंड, हैदराबाद, रांची, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, में हैं।
डायरेक्टर नवीन कुमार द्वारा खुदरा विक्रेताओं को मृदा में रासायनिक खादों का कम प्रयोग करने की सलाह दी। रासायनिक खादों के स्थान पर जैविक खाद जैसे पंजाब बहार ,जर्मन पावर गोल्ड, टोटो, रेडबुल , एनर्जी 31 का प्रयोग करने की सलाह दी। शिवकुमार द्वारा सभी को सब्जियों की प्रजातियां जैसे रागिनी तुरई ,सी 1000 खीरा, ब्लैक ब्यूटी तरबूज, आदि उत्पादों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कम्पनी के सभी उत्पादों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बहुत ही बारीकी से समझाया
विनय मिश्रा द्वारा एचएपीएल कंपनी के उत्पाद जैसे जर्मन पावर गोल्ड , संजीवनी,
धान जैसे रॉयल भोग ,महाभोग , एचएपीएल 2231, एचएपीएल 2244, 6644 गोल्ड, तेजस के बारे में बताया
सोनू यादव द्वारा सभी खुदरा विक्रेताओं से निवेदन किया कि आप ऐसी कंपनियों के बीज बेचें जो आर एंड डी आधारित हो जिससे कि किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन मिलेगा। जिससे किसान खुशहाल रहेगा ,तो हमारा देश खुशहाल रहेगा।
इस कार्यक्रम में खुदरा विक्रेताओं मोनू यादव, आनंद यादव, मनोज दीक्षित, विवेक ,दीपक कुमार , अमित चौहान, पवन गुप्ता, सतीश चंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
हेमट्रिक्स एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डीलर मीटिंग व परिवार मिलन समारोह
