जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम महलई में खसरे की बीमारी जैसे लक्षण मिलने की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर द्वारा टीम भेजी गई।
डॉ.आशीष तोमर की अगुआई वाली टीम ने गांव पहुँचकर 15 बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की। जिसमें 10 बच्चों को जरूरत के अनुसार दवाएं दी गईं एवं 5 बच्चों के ब्लड सैम्पल लेकर जिले पर जाँच के लिए भेजे गये हैं।
अधीक्षक डॉ.वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक खसरे का कोई भी प्रमाणित केस नहीं पाया गया है। महलई गाँव में टीम द्वारा एकत्रित किये गए सेम्पलों की जाँच के परिणाम के बाद ही आगे उचित उपचार किया जायेगा,टीम में अनीश लेब टेक्निशियन,केशव आदि शामिल रहे।
खसरा फैलने की आशंका पर गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम
