भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद में पालिका प्रशासन और भाजपा के संयुक्त संयोजन में शुक्रवार को आयोजित अहिल्याबाई होल्कर की
त्रिशताब्दी सम्मेलन पर भारत स्वच्छता मिशन और नारी सशक्तिकरण के तहत पालिका प्रशासन ने समारोह की मुख्यातिथि भाजपा की पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया और पालिकाध्यक्ष अजय यादव गुल्लू ने संयुक्त रूप से पांच महिला सफाई कर्मियों को पुष्पहार प्रतीक चिह्न और सफाई किट वर्दी आदि भेंट कर सम्मानित किया है।
सम्मानित होने वाली पांच सफाई कर्मी महिलाओं में गीता देवी, विनीता देवी,ऊषा देवी,कमला देवी और सोमवती शामिल हैं।
स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी आदित्य प्रताप रामजी भदौरिया ने बताया
भारत स्वच्छता मिशन और नारी सशक्तिकरण के तहत नगर को स्वच्छ रखने वाली उपरोक्त पांच महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया है।
सम्मान समारोह के दौरान राजेश यादव पंडा,डॉ.अनीता जाटव, ओमप्रताप गौर बंटू,सफाई प्रभारी पंकज दुबे,निर्माण विभाग लिपिक शिवम गुप्ता,साहेब ख़ां,अरविंद रावत,पंकज चौहान,सीटू यादव,संजू पोरवाल आदि सभासद मौजूद रहे।
पालिका ने पांच महिला सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
