इटावा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के हितों की रक्षा करने एवं उनकी मांगों को सरकार एवं प्रशासन के समक्ष रखने एवं स्वीकार कराने का कार्य करने पर आकाशदीप जैन को अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार कल्याण परिषद भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्मानित सदस्य बनाया गया है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा के निर्देश पर अशोक कुमार सिंघु सचिव नई दिल्ली ने श्री जैन को मनोनयन पत्र सौपा। आकाशदीप जैन जनपद के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व चेयरमैन स्व: कृष्ण लाल जैन के पौत्र है एवं कई सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी है। उन्होंने कहा जो भी दायित्व उन्हें दिया गया है वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिजनों के अधिकारों की रक्षा के लिये पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। बधाई देने वालो में सेनानी परिवार के निर्मल चन्द्र गुप्ता, इक़बाल हाशमी, श्यामल दास गुप्ता, ज्योत्सना वर्मा, संजू गुप्ता, योगेन्द्र दीक्षित, छाया भदौरिया, आनन्द कुमार यादव, प्रेम बाबू गुप्ता, राजेश दुबे, ठाकुर दास शर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, जयवीर सिंह यादव, राघवेंद्र सोनी, मोहन स्वरूप चौबे, राम लखन चौधरी आदि रहे।
आकाशदीप जैन बने अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य
