राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प, इटावा में डीएम और एसएसपी करेंगे ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ

इटावा।​देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर, पूरे राष्ट्र के साथ-साथ इटावा में भी 31 अक्टूबर 2025 को “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, ज़िला प्रशासन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity) का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।

राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ होगा रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ

​कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8.00 बजे रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद इटावा में होगा। इटावा के जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों उच्च अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाने के साथ की जाएगी।

​‘रन फॉर यूनिटी’ में ज़िले के विभिन्न वर्गों के नागरिक, बड़ी संख्या में विद्यार्थी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह दौड़ देश के प्रति समर्पण और सामूहिक एकजुटता का प्रदर्शन होगी।

​प्रातः 8.00 बजे शुरू होने वाली यह दौड़ रिजर्व पुलिस लाइन जनपद इटावा से प्रारंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रेगी। इसका रूट रिजर्व पुलिस लाइन से एसएसपी चौराहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा (पक्का तालाब) होते हुए नुमाइश चौराहा तक जाएगा, जहाँ से यह वापस पुलिस लाइन में समाप्त होगी।

​प्रशासन ने सभी नागरिकों और संस्थाओं से इस राष्ट्रव्यापी आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और सरदार पटेल के आदर्शों को याद करने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *