भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र में बीते दिनों अराजकतत्वों द्वारा दलित युवक के साथ की गई मारपीट व जानलेवा हमला के प्रयासों का वीडियो वायरल करने का संज्ञान लेकर उ.प्र. कांग्रेस कमेटी का 16 सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल पीडित के घर पहुँचा तथा घटनाक्रम की जानकारी हासिल कर पीडित का सहयोग करते हुए दोषियों को जेल के अन्दर करवाने की मांग की है।
गुरूवार को उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज के नेतृत्व में निवर्तमान महासचिव अनिल यादव सहित 16 सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल कस्बा के मुहल्ला रानी नगर निवासी पीडित दलित सुमित दिवाकर के घर पहुँचा। पीडित ने प्रतिनिधि मण्डल को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती 8 अक्टूबर को जब वह मन्दिर के पास बैठा था, तभी कुछ अराजकतत्व उसे अपने साथ ले गये और सूनसान धान के खेत में ले जाकर गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की तथा जानलेवा प्रहार करते हुए मारपीट का वीडियो बनाया,जब वह अचेत अवस्था में हो गया, तो सभी अराजकतत्व बदमाश उसे छोडकर चले गये। काफी देर बाद जब उसे होश आया, तो वह घटनास्थल से भाग निकला। जिस पर देखा कि अराजकतत्वों ने उसके साथ हुई मारपीट की वीडियो वायरल कर दी है। वहीं पीडित ने बताया कि उसके द्वारा तीन नामजदों के विरूद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, किन्तु सभी नामजद पुलिस की गिरफ्त से दूरी बनाये हुए हैं।
जिस पर पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस पार्टी उक्त घटना की घोर निन्दा करती है। इस प्रकार की अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जब तक दोषियों को जेल की सलाखों के अन्दर नहीं किया जायेगा, तब तक कांग्रेस पार्टी दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रयासरत रहेगी। जिसके लिए पार्टी पदाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी भेंटवार्ता करेगें। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, जिला कोर्डिनेटर सुमन तिवारी, सुखराम सिन्धी, बृजेश शर्मा, महेन्द्र पाल भूरे सहित 16 सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
