गर्मियों में विद्युत व्यवस्था की तैयारी में जुटा बिजली विभाग

जसवंतनगर,इटावा। आगामी ग्रीष्म ऋतु में बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति के उद्देश्य से अभी से यहां का बिजली विभाग तैयारी में जुट गया है।जिसके तहत 33 केवी फीडर सप्लायर ट्रांसफार्मर व अन्य लाइनों के ट्रांसफार्मर और बिजली लाइनों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।

उपखंड अधिकारी विद्युत अरविंद कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में ट्रांसफार्मर अधिक गर्म होकर खराब न हों,इसके लिए उन पर मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है और जहां बिजली लाइन जर्जर अवस्था में है वहां उनकाे बदला जा रहा है।ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए एग्जॉस्ट फैन और कूलर लगाए जाएंगे और इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक जाली लगाई जाएगी।कार्यदायी संस्थान ने युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है और फरवरी माह के अंत तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। 27 फायर सिलेंडर,18 एग्जॉस्ट फैन व कूलर,36 एलईडी लाइटें और ट्रांसफार्मरों पर फाइबर जाली लगाई जाएगी।ग्रीष्म ऋतु में बिजली उपभोक्ताओ को निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति हो सके इसके लिए विभाग अभी से प्रयत्नशील है और तत्परता के साथ लगा हुआ है, साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने की अपील कर चेताया भी कि किसी भी तरह की बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *