पुलिस लाइन मे खेलों का महासंगम का हुआ समापन

इटावा। जनपद के पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित 28वीं अंतर्जनपदीय पुरुष एवं महिला पुलिस बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 का समापन शुक्रवार देर शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 मई तक किया गया, जिसमें कानपुर जोन के 9 जनपदों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में पुरुष टेबल टेनिस वर्ग में इटावा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की और चल वैजयन्ती अपने नाम की। वहीं पुरुष बैडमिंटन में जनपद जालौन की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। महिला बैडमिंटन में कानपुर देहात की टीम विजेता बनी जबकि इटावा की महिला टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का प्रतीक है। पुलिस विभाग में ऐसे आयोजन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आपसी समन्वय और मनोबल को भी मजबूत करते हैं। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीटीआई श्री अमोल सिंह का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन में इटावा की टेबल टेनिस टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समापन के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *