इटावा। सफारी पार्क में आज विश्व तोता दिवस के अवसर पर शेरनी नीरजा के दो शावकों का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। यह दोनों शावक 31 मई 2024 को जन्मे थे। जन्म के बाद शेरनी नीरजा ने उन्हें दूध नहीं पिलाया, जिसके कारण सफारी के समर्पित वन्यजीव चिकित्सकों और कीपरों द्वारा उन्हें हैंड रियरिंग पद्धति से पाला गया। अब ये दोनों शावक स्वस्थ और सक्रिय हैं।जन्मदिन के अवसर पर सफारी के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल, उप निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह, बायोलॉजिस्ट, वन्यजीव चिकित्सक, और कीपर अजय कुमार एवं आसिफ अली सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर केक काटा और शावकों को विशेष आहार देकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर पार्क में मौजूद पैराकीट्स की तीन प्रजातियों की भी चर्चा हुई, जिनमें रोज रिंग्ड पैराकीट, प्लमहेडेड पैराकीट और एलेक्जेंड्रियन पैराकीट शामिल हैं। ये पक्षी मुख्य रूप से लायन पैसेज क्षेत्र के आसपास बड़ी संख्या में देखे जाते हैं। इटावा सफारी पार्क एशिया का सबसे बड़ा ड्राइव-थ्रू सफारी पार्क है, जिसमें लायन, टाइगर, चीता, भालू और शाकाहारी जानवरों के लिए अलग-अलग सफारी जोन विकसित किए गए हैं। इसके अलावा लेपर्ड एन्क्लोजर, बर्ड एवियरी और बायोलॉजिकल पार्क जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। पार्क न केवल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शावकों के पहले जन्मदिन का यह आयोजन सफारी के कर्मचारियों के समर्पण और पशु कल्याण के प्रति उनकी जिम्मेदारी का प्रतीक बन गया।
सफारी पार्क में मनाया गया शावकों का पहला जन्मदिन
