ऊसराहार,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गंगे में बीते दिन एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने छात्र छात्राओं के साथ अभद्रता करते हुए तालिबानी व्यवहार कर डाला जिसको लेकर छात्र छात्राओं के माता पिता समेत उनके अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया,और विद्यालय का घेराव कर शिक्षक की करतूत का जनकर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम में संचालित एक सरकारी विद्यालय के एक छात्र ने पानी पीने के लिए शिक्षक से छुट्टी मांग ली जिससे नाराज शिक्षक ने छात्र छात्राओं को तालिबानी सजा देने पर उतर आए शिक्षक ने छात्र को पहले मुर्गा बना दिया और मुह मे बीडी का छिलका और तंबाकू जबरन घुसेड़ दी,जिसके नशे से छात्र बेहोश तक हो गया।
प्रधानाध्यापक ने चार बच्चो की जनकर पिटाई कर दी ग्रामीणों की शिकायत पर जब पुलिस पहुची तब शिक्षक ने सभी ग्रामीण और छात्रों के सामने बीडी के लंबे लंबे कस लागा कर अपनी ताकत का एहसास कराया फिलहाल पुलिस ने शिक्षक को बल पूर्वक हिरासत में लेलिया है।
ऊसराहार कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार
विकास खंड ताखा के प्राथमिक विद्यालय ग्राम नगला गंगे मे तैनात प्रधानाध्यापक सुनील कुमार पिछले काफी दिनो से विना किसी अधिकारी की अनुमति से स्कूल मे ही रह रहे हैं जिस कक्षा मे बच्चो को शिक्षा मिलनी चाहिए उस कमरे को शिक्षक ने अपना आफिस और कमरा बना रखा है कमरे मे एक चारपाई पडी हुई है मेज पर बीडी माचिस सहित उनके उपयोग के जरूरी सामान भी पडे हुए हैं बुधवार को स्कूल पढने गया कक्षा चार का छात्र शिवा पुत्र दिनेश कुमार पानी पीने के लिए प्रधानाध्यापक सुनील से अनुमति मांगने गया शिक्षक इसी बात पर नाराज हो गए और शिवा की पिटाई कर दी आरोप है कि शिक्षक सुनील ने छात्र शिवा को पहले मुर्गा बनाया और उसके मुह मे बीडी और तंबाखू डाल दी, छात्र शिवा ने बताया शिक्षक उसको तब तक मुर्गा बनाए रहे जबतक वह वेहोस नही हो गया होश आने पर वाउड्री फांदकर घर पहुचा अपनी बुआ गीता देवी को घटना बताई तो वह शिक्षक को उलाहना देने पहुची गीता ने बताया शिक्षक उन्हे भी बैल्ट से मारने के लिए दौडा जिसके बाद सैकडों ग्रामीण एकत्रित हो गए और स्कूल पहुच गए शिक्षक ने स्कूल का गेट अंदर से बंद कर लिया तब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एंव पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने गेट खुलवाया तो शिक्षक ऊल जलूल बाते कर रहा था सभी ग्रामीणों के सामने शिक्षक ने बीडी ली और माचिस से जलाकर कस लगाते हुए कहा उसका कुछ नही कोई कर सकता,
स्कूल मे मौजूद कक्षा चार की छात्रा लक्ष्मी ने बताया स्कूल मे छुट्टी के समय हो जाने पे उसने शिक्षक से कहा क्या वे लोग घर जाएं जिसपर शिक्षक ने छात्रा कु.लक्ष्मी की पिटाई कर दी लक्ष्मी ने बताया कि शिक्षक आए दिन लडकियों को कंमरे मे बंद कर डांस नृत्य कराते है स्कूल की छात्रा कु.दामिनी,कु.नीशू ने भी शिक्षक पर पिटाई करने का आरोप लगाया है मौके पर पहुची पुलिस ने फिलहाल तालिबली शिक्षक सुनील को हिरासत मे ले लिया है छात्र शिवा के फूफा छोटेलाल शाक्य ने शिक्षक के विरूद्ध तहरीर सौंपकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा ने बताया शिकायत के बाद शिक्षक को हिरासत मे लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया शिकायत मिली है गुरवार को पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
शिक्षक ने छात्रों के साथ किया तालिबानी व्यवहार अभिभावकों में आक्रोश,पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर शिक्षक को किया गिरफ्तार
