भरथना,इटावा। भरथना में संचालित नुमाइश प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अब 4 सितम्बर तक संचालित रहेगी।पं,दीनदयाल उपाध्याय विकास प्रदर्शनी को प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिरिक्त समय की स्वीकृति देकर प्रदर्शनी को आगामी 4 सितम्बर तक अनवरत रूप से चलाने के आदेश प्रदान कर दिए हैं। प्रशासन द्वारा दस दिन की बढाई गई परमीशन के चलते नगर व क्षेत्रवासी खेल,तमाशों,चाट पकौडी आदि घरेलू सामान की खरीद फरोख्त का जमकर लुत्फ उठायेगें।

हालांकि भरथना क्षेत्र के कुछ व्यापारियों ने नगर का व्यापार प्रभावित होने के कारण नुमाइश प्रदर्शनी की परमीशन रद्द कराए जाने की प्रशासन से मांग की गई थी।
लेकिन प्रदर्शनी संचालकों ने वाजिब मांग और ग्रामीण जनता के सहयोग को ध्यान रखते हुए प्रदर्शनी को दस दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसकी खबर से कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने प्रशासन का आभार व्यक्त कर खुशियां मना शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि नगर के जवाहर रोड स्थित एक मिल के प्रांगण में पं.दीनदयाल उपाध्याय विकास प्रदर्शनी संचालित है। जिसकी स्वीकृति कार्यालय उपजिला मजिस्ट्रेट भरथना द्वारा 10 जुलाई से 25 अगस्त,2025 तक दी गई थी। अत्यधिक वर्षा होने के कारण प्रदर्शनी निर्धारित तिथि पर शुरू नहीं हो सकी। जिसके चलते प्रदर्शनी में लगी दुकानों का नुकसान होने के कारण स्वीकृति की समयावधि समाप्त होने पर प्रदर्शनी संचालकों द्वारा किये गये निवेदन पर स्थानीय प्रशासन ने 10 दिन की समयावधि बढा दी है। अब नगर व क्षेत्र के लोग आगामी 4 सितम्बर तक उक्त प्रदर्शनी का लुत्फ उठा सकेगें।
वहीं कस्बा के कुछ व्यापारियों ने नगर का व्यापार प्रभावित होने का झांसा देकर कुर्ता हिलाकर जिला प्रशासन से उक्त नुमाइश प्रदर्शनी की समयावधि न बढाये जाने की मांग रखी थी। बाबजूद प्रशासन ने जनहित को ध्यान में रखते हुए नुमाइश प्रदर्शनी की परमीशन बढा दी। जिसके कारण कुछ कुछ व्यापारियों की किरकिरी हो गई।
