जसवंतनगर,इटावा। एस.पी.एस ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर छात्रों ने एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण पर भाषण,नारे और गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और इसी के साथ स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर एकता का संदेश दिया इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू ने बच्चों को देश की एकता बनाए रखने का संदेश दिया,वहीं प्रिंसिपल लिजी फ्रांसेस ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए छात्रों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में राहुल प्रताप सिंह सहित सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। अंत में सभी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।
एसपीएस ग्लोबल में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
