इटावा। शहर में ऑटो, ई रिक्शा की बढ़ती संख्या व आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस इनके चालकों का सत्यापन कराएगी। जिससे रात के समय रेलवे स्टेशन अथवा बस अड्डे से गंतव्य को जाने वाले यात्रियों के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके।
यह बात सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने विशेष भेंट के दौरान कही। बताया कि वह जल्द ही ऑटो व रिक्शा चालकों की बैठक बुलाएंगे। जिसमें सभी से वाहन चलाने के दौरान अपना पहचान पत्र जिसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर इत्यादि लिखा हो उसे गले में पहनकर चलेंगे। जिससे जो वाहन रात में वाहन चलाते हैं उनसे सफर करने वाली सवारियों के साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो सके।
सीओ सिटी ने बताया कि वह जल्द ही इस मसले पर एसएसपी से मिलेंगे। उसके बाद ऑटो व रिक्शा यूनियन यदि है तो उनके पदाधिकारियों से बात की जाएगी। बताया कि लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना पुलिस का काम है। उसी को ध्यान में रखकर ऑटो व रिक्शा चालकों का सत्यापन किया जाना बहुत जरूरी है।
ऑटो व रिक्शा चालकों का कराया जाएगा सत्यापन: सीओ सिटी
