इटावा-इटावा जनपद प्रर्दशनी के व्यापारियों नें आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में जिलाधिकारी अवनीश राय के कार्यालय पहुंच कर प्रर्दशनी की अच्छी व्यवस्था, साफ सफाई, सुरक्षा तथा नुमाइश का समय आदि बड़ाये जानें को लेकर शाल,प्रतीक चिन्ह, बुके आदि देकर सम्मानित किया तथा उनका आभार जताया।
नुमाइश व्यापार मंडल के सचिव मु.दिलशाद नें कहा कि जिलाधिकारी एंव जनरल सेक्रेटरी एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव नें हमेशा हम व्यापारियों की समस्याओं को सुना एंव उनका निदान कराया, इस अवसर पर उघोग मंच के अध्यक्ष भारतेंद्र नाथ भारद्वाज, मु.आमिर, रेडिमेड ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव गुप्ता आदि सहित नुमाइश के व्यापारी गण मौजूद रहे।